afghanistan-claims-ambassador39s-daughter-kidnapped-tortured-in-islamabad
afghanistan-claims-ambassador39s-daughter-kidnapped-tortured-in-islamabad

अफगानिस्तान का दावा, राजदूत की बेटी का अपहरण, इस्लामाबाद में प्रताड़ित

नई दिल्ली/काबुल, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि जांच से पता चला है कि पाकिस्तान में देश के राजदूत की बेटी का अपहरण किया गया और फिर उसे इस्लामाबाद में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मंत्रालय के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट और संबंधित सबूतों से संकेत मिलता है कि सिलसिला अलीखेल के साथ मारपीट की गई और फिर 17 जुलाई को उसे प्रताड़ित किया गया। पाकिस्तानी राजधानी में अपनी बेटी के अपहरण को लेकर राजदूत नजीब अलीखेल ने याचिका दायर की थी। मंत्रालय ने आगे कहा कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर इस प्रकार के अपराध को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है और पाकिस्तानी सरकार अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के आधार पर राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाध्य है। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान सरकार को अपनी जांच में तेजी लानी चाहिए और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। अफगानिस्तान मामले की संयुक्त जांच करने और प्रासंगिक जानकारी और सबूत साझा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार है। मंत्रालय के दावे पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद द्वारा इस घटना को एक नाटक करार दिए जाने और इस्लामाबाद के खिलाफ रची गई एक बड़ी साजिश के बाद आए हैं। --आईएएनएस एसएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in