Adulterated diesel gang busted, 1.25 million liters adulterated diesel seized
Adulterated diesel gang busted, 1.25 million liters adulterated diesel seized

मिलावटी डीजल गिरोह का पर्दाफाश,सवा लाख लीटर मिलावटी डीजल जब्त

जयपुर, 29 सितम्बर( हि.स.)। जयपुर आयुक्तालय व जयपुर ग्रामीण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मिलावटी डीजल गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कारोबार में लिप्त एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मिलावटी डीजल व साम्रगी को जब्त की गई। जब्त माल का बाजार मूल्य एक करोड़ दस लाख रुपये आंका गया है। कारोबार से जुड़े फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस सेग़ाथिर ने बताया कि काफी दिनों से जयपुर रेंज में राष्ट्रीय राजमार्ग से अवैध मिलावटी डीजल के परिवहन व मिलावटी डीजल बनाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस टीमों का गठन कर संदिग्धों पर नजर रखी गई। इस पर पुलिस टीमों को सूचना मिली की नकली डीजल का कारोबार देवीलाल रोज निवासी बडा खेत किशनपुरा जयपुर हाल 22 गोदाम सोडाला जयपुर, सर्वेश्वर ऑटो इंण्डिया प्राईवेट लिमिटेड पर्बतपुरा अजमेर के मालिक सोमानी, देवेन्द्र अग्रवाल निवासी विधानसभा के पास ज्योति नगर जयपुर और नीरज तिवाड़ी निवासी महाराजा किशनसिंह नगर पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर जयपुर की ओर से किया जा रहा है जो ओमान एवं सउदी अरब से कच्चा माल गुजरात बंदरगाह पर मंगवाकर वहां से सीधे जयपुर के विश्वकर्मा एवं अजमेर के नसीराबाद में पहुंचा कर मिलावटी डीजल टैंकरों एवं ड्रमों में मिक्स करवाके नकली डीजल तैयार करते हैं और इस मिलावटी डीजल को इण्डस्ट्रीयल ऑयल के रूप में कारखानों एवं जिसके पास अधिक गाडियां होती हैं उनको सप्लाई करते हैं। इस पर मुखबिर से सूचना मिली के एक नकली डीजल की गाडी जयपुर से नसीराबाद की तरफ जा सकती है। दूदू थाना इलाके में पुलिस टीम द्वारा रोकना चाहा तो टैंकर चालक ने पुलिस दल को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने टैंकर चालक महबूब अली निवासी डीडवाना जिला नागौर पकड कर टैंकर को चैक किया तो उसमें चार अलग अलग खानों में 20 हजार लीटर डीजल पेट्रोल जैसा पदार्थ भरा मिला जिसके बारे में चालक से पूछताछ की तो सामने आया कि वह इस टैंकर को जयपुर के विश्वकर्मा से देवीलाल व देवेन्द्र अग्रवाल के प्लान्ट से तैयार करवाकर सोमानी के अजमेर नसीराबाद के लवेरा में दीपक मोटर गैराज में लेकर जा रहा है। इस सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस ने प्लाॅट नम्बर डी 17 व 52-53 जैसल्या हनुमान नगर में देवी लाल व देवेन्द्र अग्रवाल के प्लान्ट पर एवं दीपक मोटर गैराज लवेरा श्रीनगर नसीराबाद जिला अजमेर में छापेमारी करते हुए अजीत तंवर निवासी भूदौली थाना नीमकाथाना सीकर, शाकिर निवासी झूलोंवाली गली बाजार जयपुर, मनोज निवासी कालियासर जिला झुन्झुनू और गणपत विश्नोई निवासी चोहटन जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया। मौके पर पर भारी मात्रा में मिलावटी डीजल अवैध तरीके से ड्रमों व टैंकरों में अन्य मैटेरियल व मिक्सिंग करने का सामान मिला। वहीं अजमेर जिले के नसीराबाद से पहले लवेरा गांव के पास नेशनल हाईवे 48 पर दीपक मोटर गैराज में पुलिस टीम सौरभ जैन निवासी तरू छांया नगर तारों की कूंट सांगानेर जयपुर, रामेश्वर उर्फ रिंकू निवासी रामनगरिया और जवाहरसिंह निवासी कागारोल अगरा को गिरफ़्तार किया गया और मौके से पांच टैंकर (तीन टैंकर भरे व दो खाली) कुल लगभग 55 हजार लीटर नकली डीजल, 150 प्लास्टिक ड्रम खाली, 70-80 ड्रम खाली सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने विश्वाकर्मा, दूदू, अजमेर समेत कई जगहों पर छापे मारी करते हुए क़रीब 1 लाख 30 हज़ार लीटर नक़ली डीज़ल जब्त किया है जिसकी बाजार कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए बतायी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in