Action taken against chit fund companies, redress of 10 lakh
Action taken against chit fund companies, redress of 10 lakh

चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई, 10 लाख की राशि का कराया निराकरण

राजगढ़, 03 जनवरी (हि.स.)। चिटफंड कंपनी सहित माफियाओं के विरुद्ध प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिलेभर में शिविर लगाए गए, जिसमें प्राप्त शिकायतों का निराकरण करते हुए दस लाख की राशि दिलाई गई। जीरापुर थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए दिसम्बर माह में शिविर लगाए गए, जिसमें 119 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए। इसके तहत जीरापुर पुलिस ने आवेदक डाॅ.करणसिंह चैधरी को 8 लाख 24 हजार का रिफंड कराया गया। वहीं बल्लू उस्ताद निवासी माचलपुर को सेफ शाॅप कंपनी द्वारा सामान के बदले गबन किए गए 2 लाख का सामान दिलाया गया। वहीं आवेदक रामकन्या शर्मा के साथ जेएन डेयरी कंपनी द्वारा तीन लाख की धोखाधड़ी की गई, जिसमें 50 हजार की राशि तत्काल दिलाई गई। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in