action-on-illegal-liquor-along-naigaon-gulf
action-on-illegal-liquor-along-naigaon-gulf

नायगांव खाड़ी किनारे अवैध शराब पर कार्रवाई

मुंबई, 06 मार्च, (हि. स.)। पालघर जिला स्थित मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से सटे नायगांव खाड़ी किनारे चलाई जा रहीं अवैध शराब की भट्ठियों पर वालीव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब की कई भट्ठियों को तोड़कर आग के हवाले कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 90 हजार रुपये की रसायन नष्ट की है। यह कार्रवाई डीसीपी जोन 3 के आदेश पर की गई है। वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई अहमदाबाद हाइवे से सटे नायगांव स्थित मालजीपाडा गांव खाड़ी किनारे बड़े पैमाने पर शराब की भट्ठियां चलाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीसीपी प्रशांत वाघुन्डे के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस ने खाड़ी किनारे मैंग्रोव के बीच दलदली जमीन पर बड़े पैमाने पर चलाई जा रहीं शराब की भट्ठियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने शराब में इस्तेमाल होने वाला हजारों रुपये का रसायन व भट्ठियों को आग लगाकर नष्ट कर दिया। उल्लेखनीय है कि खाड़ी किनारे मैंग्रोव से ढका हुआ यह स्थान शराब माफियाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है। यहां पुलिस की कार्रवाई के बाद फिर से शराब की भट्ठियां सुलगने लगती हैं। हन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in