action-of-sog-vicious-swindler-arrested-in-the-name-of-insurrection-crisis
action-of-sog-vicious-swindler-arrested-in-the-name-of-insurrection-crisis

एसओजी की कार्रवाई: इन्शोरेंश क्लेश के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

जयपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए इन्शोरेंश क्लेश के नाम पर डेढ करोड की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि ने बताया कि फर्जी तरीके से सिम लेकर लोगों से इन्शोरेंश क्लेश के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग देवेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी पुस्ता करतार नगर दिल्ली को दस्तयाब किया और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया है। इस संबंध में छह मार्च 2020 को एक 71 वर्षीय पीडित मनमोहन देवपुरा ने एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके द्वारा वर्ष 2014-2020 के मध्य विभिन्न इन्शोरेंस में निवेश के नाम पर अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से काल कर कई लोगोें ने कई बार में उससे एक करोड 45 लाख रूपये की ठगी कर ली। जिस पर एसओजी ने मामला दर्ज कर जांच पडताल करते हुए आरोपित को दिल्ली से पकडा है। जो फर्जी तरीके से सिम प्राप्त कर लोगों से ठगी की वारदात करने के बाद वह सिम दूसरों को बेच देता है। जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। करोडों रूपये की ठगी करने वाला 74 वर्षीय शातिर अपराधी चढा एसओजी के हत्थे एसओजी ने दूसरे कार्रवाई करते हुए करोडों रूपये की ठगी करने वाले एक 74 वर्षीय शातिर ठग को दिल्ली से धर-दबोचा है। जिसके पास से 16 अलग-अलग बैंकों की पासबुक, चैकबुक,डेबिड कार्ड, विभिन्न पोलिसियां और ठगी के पैसों से खरीदे गए सोने-चांदी के पांच लाख रूपये सहित 15 हजार रूपये की नकदी बरामद की गई है। जिससे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। अशोक राठौड़ ने बताया कि पीडित मोहनलाल पाटीदार ने एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वर्ष2014-2018 के मध्य विभिन्न निवेश बीमा, शेयर कैपिटल में हुआ जिसकी परिपक्वता पर उसे 4 करोड 52 लाख रूप्ये की अदाएगी के नाम पर अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से कौल कर उससे एक करोड रूपये की ठगी कर ली। जिस पर एसओजी ने मामला दर्ज कर 23 सितम्बर 2020 को छह आरोपितों को प्रोडक्शन वांरट पर जिला राजसमंद से गिरफ्तार कर मोहम्मद जावेद की निशानदेही के आधार पर एक आरोपित को दिल्ली से दस्तयाब कर जेसी करवाया गया। जिस पर आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीसे लाभाविंत खाताधारक आरोपित प्रमोद कुमार वर्मन निवासी दिल्ली के खाते में 9 लाख 50 हजार रूपये जमा करवाए गए। जिस पर एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रमोद कुमार वर्मन निवासी दिल्ली को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in