action-in-palghar-against-those-who-do-not-apply-masks
action-in-palghar-against-those-who-do-not-apply-masks

मास्क न लगाने वालों पर पालघर में कार्यवाही

मुंबई,21 फरवरी (हि. स.)।प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच अब मास्क न पहनने पर कड़ी कार्यवाही के साथ जुर्माना लगाया जा रहा है। अब यह राशि बढ़ाकर 200 रुपए कर दी गई है। क्योंकि यह स्पष्ट है कि मास्क पहनने से 80 प्रतिशत तक संक्रमण को रोकता है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये पालघर के जिलाधिकारी ने सभी नगर परिषद,नगर पंचायतों और ग्रामपंचायतों को यह आदेश दिये है। कि वह लापरवाही लोगो पर जुर्माना लगाये। बता दें कि प्रदेश में मास्क न पहनने का नतीजा है कि कोरोना फिर से सक्रिय हुआ है। बोईसर ग्रामपंचायत ने मास्क न लगाने वालो के विरुद्ध शनिवार से कार्यवाही शुरू कर दी है। क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगो पर जुर्माना लगाया जा रहा है। बोईसर के ग्रामविकास अधिकारी कमलेश संखे ने कहा कि कोरोना वायरस अतिसूक्ष्म बूंद के साथ वातावरण में आता है और फिर स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता है। इससे बचाव के लिए मास्क सबसे ज्यादा कारगर है। नियमित मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर संक्रमण से पूर्णतः बचाव संभव है। कोरोना काल मे जारी नियमों को तोड़ने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र/राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in