accused-of-scam-of-crores-of-rupees-sent-to-jail
accused-of-scam-of-crores-of-rupees-sent-to-jail

करोड़ों रुपये के घोटाला करने के आरोपितों को भेजा जेल

जोधपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। नागौरी गेट के बाहर स्थित मुहताजी मंदिर ट्रस्ट की करोड़ों की राशि गबन करने के मामले में गिरफ्तार ट्रस्ट के पूर्व सचिव एवं कांग्रेस नेता राजेश मेहता और पूर्व अध्यक्ष विरेंद्रसिंह मूथा को कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवा दिया गया है। उन्हें एक दिन पहले महामंदिर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच अधिकारी एवं महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि इस संबंध में अजय मेहता, पवन मेहता व सुरेश मूथा की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। उसमें बताया कि नागौरी गेट के बाहर स्थित श्री मुहताजी का मन्दिर ट्रस्ट में कुल 12 ट्रस्टी हैं। वर्तमान में अध्यक्ष अजय मेहता, सचिव पवन मेहता व कोषाध्यक्ष सुरेश मूथा हैं। साल 2016 से 2020 तक ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में वीरेन्द्रसिंह मूथा तथा सचिव राजेश मेहता रहे। इनके कार्यकाल में ही अमानत सुपर्द धनराशि में से करोड़ों रुपयों का गबन इन दोनों ने किया। राजेश मेहता ने जनवरी 2020 में हुए चुनावों में सचिव पद से हटने के बाद व विरेन्द्रसिंह मूथा ने अध्यक्ष पद से हटने के बाद व नई कार्यकारिणी में नए सचिव चुने जाने के बाद भी प्रकाश सुराणा (ट्रस्ट में कार्यरत मैनेजर व कैशियर) पर दबाव बनाते हुए उनके पास पड़ी ट्रस्ट की धनराशि में से भी रुपये निकाले व ट्रांजेक्शन किया। जांच में गबन होना सामने आने पर कार्यकारिणी ने यह प्रस्ताव पारित किया कि राजेश मेहता द्वारा जो गबन किया, वह राशि उनके द्वारा 3 दिन में जमा करवाई जाए ताकि भविष्य में क्रिमिनल व सिविल कार्रवाई से बचा जा सकें। इसके बाद विरेन्द्र सिंह व राजेश मेहता को ट्रस्टी पद से निलंबित किया था। जांच में सामने आया कि विरेन्द्रसिंह व पूर्व सचिव राजेश द्वारा ही ट्रस्ट की धनराशि में से रुपए लिए जाते थे। प्रकरण की गंभीरता देखते हुए राजेश मेहता और पूर्व अध्यक्ष विरेंद्रसिंह मूथा को बुधवार को गिरफ्तार किया। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in