accused-of-cheating-with-jewelers-from-delhi-mumbai-and-jammu-and-kashmir-arrested
accused-of-cheating-with-jewelers-from-delhi-mumbai-and-jammu-and-kashmir-arrested

दिल्ली, मुंबई और जम्मू-कश्मीर के ज्वलर्स के साथ ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। दिल्ली, मुंबई और जम्मू-कश्मीर के ज्वलर्स के साथ ठगी करने वाले एक कश्मीरी युवक को लाजपत नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर निवासी ताहिर अमीन बहादुर (42) के रूप में हुई है। आरोपित ज्वेलर्स के पास से जेवरात खरीदने के बाद उनको एनईएफटी कर उसकी स्क्रीन शॉट भेजकर वहां से खिसक जाता था। जब तक पीड़ितों को पता चलता था कि उनके खाते में रुपये पहुंचे ही नहीं तब तक वह फरार हो चुका होता था। फिलहाल आरोपित के दिल्ली और मुंबई में आठ मामलों में शामिल होने का पता चला है। जम्मू-कश्मीर में आरोपित ने इसी तरह कितने लोगों को चूना लगाया, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। शनिवार को दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 10 फरवरी को लाजपत नगर के एक ज्वेलर संदीप मीघराज परवानी ने लाजपत नगर थाने पहुंचकर ठगी की शिकायत दी थी। संदीप ने बताया कि 4 फरवरी को उनके पास मसर्रत नामक एक शख्स पहुंचा। आरोपित ने हीरे की दो अंगूठी 105738 रुपये में खरीदी। बाद में आरोपित ने आईसीआईसीआई बैंक के जरिये संदीप को एनईएफटी किया। इसके बाद उसने संदीप को रुपये भेजने की स्क्रीन शॉट भी भेजा और वह निकल गया। संदीप को बाद में पता चला कि उसके खाते में पेमेंट आई ही नहीं। जांच की तो पता चला कि आरोपित का असली नाम ताहिर अमीन है। संदीप ने उससे फोन पर संपर्क किया तो आरोपित ने बैंक में रुपये जमा कराने की एक स्लिप भी उसे भेज दी। जांच करने पर वह रसीद भी फर्जी निकली। संदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो हीरे की अंगूठी, एक सोने की चेन और सोने का एक टुकड़ा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का रहने वाला है। वर्ष 2018 में वह अपने परिवार के साथ दिल्ली आया था। वर्ष 2017 में आरोपित को राम मुंशीबाग थाना, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्ली आने के बाद वह जंगपुरा इलाके में रहकर शॉल का कारोबार करने लगा। लेकिन इससे उसकी ख्वाहिशें पूरी नहीं हुई। इसके बाद वह एनईएफटी के नाम पर ज्वेलर्स को चूना लगाने लगा। ठगी के जेवरात को वह नामी ज्वेलर्स को बिल दिखाकर बेच देता था। आरोपित ने लाजपत नगर, एनएफसी, दिल्ली कैंट और मुंबई के मरीन ड्राइव में कुल आठ मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in