accused-of-cheating-crores-of-doctors-arrested
accused-of-cheating-crores-of-doctors-arrested

डॉक्टरों से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने डॉक्टरों से करोड़ों की ठगी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने अपनी कंपनी में डॉक्टरों का डिमेट खाता खोलकर उन्हें अनधिकृत व्यापार के लिए प्रेरित किया और फिर भारी मात्रा में दलाली खाकर शिकायतकर्ताओं को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर के सिंह ने बताया कि तीनों ठगों की पहचान सेक्टर 46, नोएडा निवासी भानु प्रताप सिंह, सेक्टर 61 नोएडा निवासी राहुल राघव और सेक्टर 21 नोएडा निवासी मिलन शर्मा के रूप में हुई है। भानु प्रताप हाई नेटवर्थ इनकम सेल्स का उपाध्यक्ष है और व्यवसाय प्रशासन में स्नातकोत्तर है। मिलन शर्मा वित्तीय विशेषज्ञ व सलाहकार है और लोगों को व्यापार करने में मार्गदर्शन देता है। कई टीवी कार्यक्रम में भी शामिल होता है। राहुल राघव सब ब्रोकर का काम करता है और आरोपित कंपनी में पाटर्नर है। डॉक्टर अनमोल मारिया और अन्य डॉक्टरों ने वर्ष 2018 में शाखा को दी शिकायत में बताया कि हाई नेटवर्थ इनकम सेल्स के उपाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह और मास्टर कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड(एमसीएसएल) के राहुल राघव, हरिंदर सिंह और जशान अरोड़ा, विरेंद्र अरोड़ा और फाइनेंसियल एडवाइजर मिलन शर्मा ने एमसीएसएल कंपनी में डिमेट और ट्रेडिंग खाते खोलने के लिए प्रेरित किया। नवंबर 2015 में शिकायतकर्ताओं ने अपने शेयर होल्डिंग का 8.52 करोड़ रुपये कंपनी में स्थानांतरित कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने अनाधिकृत तरीके से व्यापार करना शुरू कर दिया और अपने धन को गलत तरीके से नुकसान में डालकर लगभग 3.60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। आरोपित व्यक्तियों ने इस अनाधिकृत व्यापार से भारी दलाली अर्जित की और फर्जी तरीके से अपने हस्ताक्षर कर शिकायतकर्ता को उप दलाल नियुक्त किया। जांच में पता चला कि आरोपितों ने शिकायतकर्ताओं को जो ईमेल भेजे उसमें भविष्य में भारी मुनाफे के झूठे आश्वासन देकर व्यापार करते रहे। आरोपित भानुप्रताप ने कंपनी के पहचान पत्र का इस्तेमाल किया लेकिन खुद को कंपनी का कर्मचारी होने से इंकार किया। उसने कंपनी के ईमेल का भी इस्तेमाल किया। सबूत मिलने के बाद शाखा ने शनिवार को तीनों आरोपितों को पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय में बुलाया था और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in