Accused of cheating arrested for double amount in real estate business

रियल एस्टेट बिजनेस में रकम दोगुनी करने का लालच देकर ठगी का आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। आर्थिक अपराध शाखा ने चार करोड़ की ठगी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह शख्स अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को सालभर में रकम दोगुनी करने का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। वह लोगों को बताता था कि रियल एस्टेट के बिजनेस में पैसा लगाकर वह मोटा फायदा लूट सकते हैं। वह लोगों को निर्माणाधीन मॉल में दुकान दिलवाने का भी झांसा देता था। आरोपित का नाम निखिल मिश्रा है। ज्वाइंट सीपी डॉ ओ पी मिश्रा के अनुसार इस संबंध में मंगत राम और अन्य लोगों ने शिकायत दी थी। शिकायत में प्रिया अरोड़ा उर्फ प्रिया मिश्रा, उसके पति हरीश अरोड़ा और भाई निखिल मिश्रा के खिलाफ थी। प्रिया लोगों पर रियल एस्टेट बिजनेस में पैसा लगाने के बाद उसके फायदों का झांसा देकर ग्राहकों को अपने जाल में फंसाती थी। वह अपने पति और भाई के साथ कंपनी का डायरेक्टर होने का भी दावा करती थी। ये लोग कभी निर्माणाधीन मॉल में दुकान का स्पेस दिलवाने का झांसा देते थे तो कभी सालभर में निवेश की गई राशि दोगुनी करने का वादा किया जाता था। इस प्रकार करीब 14 लोगों से इन्होंने लगभग 4 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था। इस केस में जांच के बाद गत वर्ष 11 मार्च को प्रिया अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया था। इस साल 6 जनवरी को हरीश भी पकड़ा गया। शुरु में निखिल मिश्रा इस चीटिंग में अपना रोल मना करता रहा। लेकिन बाद में गहन जांच में पता चला कि ठगी की रकम में से करीब नौ लाख निखिल के अकाउंट में भी ट्रांसफर हुये थे। गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने 28 दिसंबर को निखिल को गिरफ्तार कर लिया। इसने पांच ट्रेडिंग अकाउंट खोले हुये थे। आरोपित कॉमर्स ग्रेजुएट है। वह गुरुग्राम की कनसेंट्रिक्स कंपनी में 2017 से सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर कार्यरत था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in