accused-gifter-who-is-absconding-by-killing-his-partner-while-distributing-stolen-goods
accused-gifter-who-is-absconding-by-killing-his-partner-while-distributing-stolen-goods

चोरी का माल बांटने के दौरान अपने साथी की हत्या कर फरार चल रहा आरोपित गिफ्तार

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में चोरी का माल बांटने के दौरान अपने साथी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपित को उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान सिराज शेख उर्फ मिराज शेख उर्फ बाबू (35) के रूप में हुई है। सिराज की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने कोतवाली इलाके में मोबाइल झपटमारी का एक मामला सुलझाने का दावा किया है। पहले भी कई अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। इससे पूर्व 2009 में दिल्ली में वह रेलवे पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो चुका है। दिल्ली पुलिस ने आरोपित सिराज की गिरफ्तारी की पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त अंटो अल्फोंस ने बताया कि शुक्रवार को स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल में अपने साथी की हत्या करने वाला आरोपी सब्जी मंडी, घंटा घर से शक्ति नगर चौक की ओर किसी को मोबाइल बेचने आएगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपित को जीटी रोड, अम्बा सिनेमा के पास से दबोच लिया। इसके पास कोतवाली इलाके से झपटा गया एक मोबाइल फोन बरामद हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम, पैकर इलाके का रहने वाला है। 26 जनवरी को इन लोगों ने सरकारी अस्पताल में चोरी की थी। 31 जनवरी को सभी माल बांटने के लिए इकट्ठा हुए। इस बीच माल को लेकर इनकी जियातम शेख नामक बदमाश से कहासुनी हो गई। आरोपितों ने जियामत की हत्या कर शव को वहीं गढ्डा कर दबा दिया। आठ फरवरी को जानकारी ने दबा हुआ शव जमीन से खींचकर बाहर निकाला तो पुलिस को खबर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर 23 फरवरी को चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आरोपित सिराज वहां से फरार हो गया। इसके बाद वह बिलासपुर, छत्तीसगढ़ गया। 23 मार्च को ही वह दिल्ली आया था। आरोपित ने बताया कि पहले भी लगातार वह दिल्ली आकर छोटा-मोटा काम कर चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in