accused-arrested-in-the-case-of-the-death-of-a-minor-girl-who-was-raped
accused-arrested-in-the-case-of-the-death-of-a-minor-girl-who-was-raped

दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा की मौत के मामले में आरोपित गिरफ्तार

-आरोपित युवक और छात्रा में दस महीने में 2185 बार हुई थी बातचीत हमीरपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। मौदहा क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा की मौत के मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि तीन दिन पूर्व तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 376ए, 342, 323,506 आईपीसी एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच गहरायी से करायी गयी। बताया कि मृतका अपने मामा के घर तरखरी नरैनी बांदा में रहकर पढ़ाई की है। उसी समय उसका सम्पर्क बड़ेही नरैनी बांदा निवासी अतुल तिवारी पुत्र मूरत तिवारी से हो गया था। इन दोनों के बीच मोबाइल फोन से पिछले 10 महीने के अंदर 2185 बार बातें की है। घटना की रात में भी बातचीत के बाद अतुल तिवारी अपने गांव से चलकर मृतक छात्रा के घर गया था जहां दोनों को परिजनों ने गलत काम करते पकड़ लिया था। परिजनों ने आरोपित युवक के मोबाइल से ही उनके परिवार वालों को सूचना देकर बुलवाया था। मृतका का पिता आरोपित के परिवार के साथ अतर्रा बांदा चला गया था। तब तक यहां उसकी नाबालिग लड़की स्वस्थ थी। उसके बाद लड़की बीमार हो गयी लेकिन रात में परिजनों ने उसे अस्पताल में नहीं दिखाया। अगले दिन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में शरीर में किसी भी तरह की बाहरी और अंदरूनी चोटों का होना नही पाया गया। मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने पर केमिकल एनालिसिस के लिये बिसरा प्रिजर्व किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in