accused-arrested-for-smuggling-cows-and-selling-beef
accused-arrested-for-smuggling-cows-and-selling-beef

गौवंश की तस्करी एवं गौमांस बेचने वाले आरोपित गिरफ्तार

रायसेन, 18 जून (हि.स.) ।जिले के गौहरगंज थाने में मंगलवार को गौवंश तस्करी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था व दो तस्कर फरार हो गये थे। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपितों 48 घण्टे के अंदर पकड़ लिया है। ज्ञात हो कि 15 जून को दूध के ढबरों में भरकर गाय का मांस बेचने वाले मुन्ना खां को पुलिस ने मुखविर की सूचना पर धर-दबोचा था जिसमे मुन्ना खां ने अपने दो साथियों के नाम उगले थे। पुलिस द्वारा तलाश कर दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी द्वारा टीम बनाकर फरार आरोपित मुस्तकीम, पुत्र सरबर खां उम्र 35 वर्ष, लियाजुद्दीन, पुत्र निजामुददीन उम्र 32 साल की तलाश जारी की जिसमे मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपितो ग्राम मुरारी के पास से शुक्रवार को पकड़ लिया गया। इन दोनों आरोपितों को पकड़ने के बाद पुलिस ने गौ-वंश संरक्षण अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस अधीक्षक रायसेन ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस को सख्त निर्देश और लगातार मोनिटरिंग से 48 घंटे में ही आरोपितों को पकड़ लिया और साथ ही थाना क्षेत्र में इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति नही होने दी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / नीलेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in