accused-arrested-for-robbing-a-container-full-of-liquor-by-showing-a-katta
accused-arrested-for-robbing-a-container-full-of-liquor-by-showing-a-katta

कट्टा दिखाकर शराब से भरे कंटेनर को लूटने वाले आरोपित गिरफ्तार

कंटेनर सहित 77 लाख का माल जब्त राजगढ़, 27 जून (हि.स.)। जिले के सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने कट्टे की नोक पर शराब से भरे कंटेनर को लूटने वाले कार सवार पांच आरापितों को अकोदिया नाका से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50 लाख रुपये कीमती 1600 पेटी शराब, 20 लाख रुपये कीमत का कंटेनर, 7 लाख रुपये कीमती एक कार, कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त कर पूछताछ शुरु की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने रविवार को सारंगपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में लूट व अपहरण के मामले में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 26 जून को ग्राम सादनखेड़ी निवासियों ने सूचना दी कि कुछ लोग चालक को डरा-धमकाकर कंटेनर लूट ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक की, जिसमें उज्जैन निवासी ईश्वर (34) पुत्र तेजराम सरगरा ने बताया कि 25 जून की शाम को बड़वाह शराब फैक्ट्री से आयशर कंटेनर क्रमांक एमपी 09 जीजी 9905 में 1600 पेटी शराब भरकर इंदौर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मांगलिया चौराहे से पीछे लगे कार सवार लोगों ने वाहन के आगे कार लगाकर मुझे नीचे उतार दिया और कट्टा से डरा-धमकाकर मारपीट की व कंटेनर लूट कर ले गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने अकोदिया नाका से घेराबंदी कर कार सवार बद्रीलाल परमार (48) साल निवासी आसारेटा, मेहरबानसिंह मालवीय (27) खजराना इंदौर, रामबाबू जाटव (30) निवासी आसारेटा हाल इंदौर, राजकुमारसिंह चौहान (20) निवासी इंदौर, सुमित गौड़ (30) निवासी इंदौर और एक बाल अपचारी आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से 1600 पेटी शराब, कंटेनर, कार, कट्टा सहित जिंदा कारतूस जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 77 लाख रुपये बताई गई है। बताया गया है कि आरोपित लूट के माल को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in