accused-arrested-for-committing-treason-seized-20-tonnes-of-onion-sold
accused-arrested-for-committing-treason-seized-20-tonnes-of-onion-sold

अमानत में खयानत करने वाले आरोपित गिरफ्तार, बेची गई 20 टन प्याज जब्त

राजगढ़,27 जून (हि.स.)। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोलखेड़ा स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी से मुरादाबाद भेजे जाने वाली 20.3 टन प्याज ट्रक मालिक और उसके बेटों ने मिलकर राजस्थान के एक व्यापारी को बेच दी। पुलिस ने मामले में ट्रक मालिक,उसके बेटे व व्यापारी को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से अमानत में खयानत कर बेची गई साढ़े चार लाख रुपए कीमती 20.3 टन प्याज जब्त की है। थाना प्रभारी प्रकाश पटेल ने रविवार को बताया कि 14 जून को ट्रांसपोर्ट मालिक आजादसिंह निवासी करोद भोपाल ने बताया कि 7 जून को इकलेरा थाना तलेन निवासी व्यापारी दुर्गेश सेन की 20.3 टन प्याज ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2702 से मुरादाबाद के लिए भेजी गई, जो अभी तक नही पहुंची। पुलिस ने मामले में धारा 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा की गई विवेचना में ज्ञात हुआ कि ट्रक मालिक लाखनसिंह, उसके लड़के रवि, गजेन्द्रसिंह गुर्जर ने ट्रक चालक दीवानसिंह के साथ मिलकर ट्रक भरे प्याज को राजस्थान के राजाखेड़ा निवासी व्यापारी वीरेन्द्र कुशवाह को बेच दिया। पुलिस टीम ने ट्रक मालिक लाखनसिंह, उसके बेटे गजेन्द्र और व्यापारी वीरेन्द्र कुशवाह निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से साढ़े चार लाख रुपए कीमती 20.3 टन प्याज व 10 लाख रुपए कीमत का ट्रक जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी प्रकाश पटेल, एसआई मंगलसिंह राठौर, प्रआर.सुनील कुशवाह, आर.सुनील जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in