accused-accused-absconding-in-the-case-of-cheating-arrested-jailed
accused-accused-absconding-in-the-case-of-cheating-arrested-jailed

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार, गए जेल

गोपेश्वर, 25 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले की पोखरी पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को न्यायालय में पेश किये जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार 23 जून 2020 को पोखरी ब्लॉक के त्रिशूला गांव निवासी प्रमोद सिंह पुत्र भीम सिंह की ओर से थाना पोखरी में एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर आकाश सिसोदिया नाम के व्यक्ति की ओर से 70 हजार की ठगी की लिखित शिकातय दर्ज की गई थी। इस पर पोखरी थाना पुलिस की ओर से हरिपुर कला ऋषिकेश निवासी आकाश सिसोदिया पुत्र रामेश्वर सिसोदिया, पूजा सिसोदिया पत्नी आकाश सिसोदिया व भूपतवाल हरिद्वार निवासी अनिल राणा पुत्र रामपाल सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। जांच में आरोप साबित होने पर पुलिस की ओर से पूजा सिसोदिया को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। ऐसे में एसओजी टीम ने फरार अभियुक्त आकाश सिसोदिया व अनिल राणा को बुधवार को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in