account-tate-arrested-for-taking-bribe-of-one-thousand-rupees-in-lieu-of-paying-bills
account-tate-arrested-for-taking-bribe-of-one-thousand-rupees-in-lieu-of-paying-bills

बिलों का भुगतान करने की एवज में अकाउंट टेट एक हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर/हनुमानगढ, 01 मार्च (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ टीम ने कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पक्का सहारणा तहसील जिला हनुमानगढ को बिलों का भुगतान करने की एवज में अकाउंट टेट एक हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ पुलिस निरीक्षक सुभाषचंद ने बताया कि परिवादी दलीप कुमार सिद्धी विनायक इलेक्ट्रोनिक पक्कार सहारणा पर कार्य करता है और उक्त फर्म द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पक्का सहारणा में बिजली संबंधी कार्य किया गया था। जिसके दो बिलो का आठ हजार चार सौ तीस रूपये का भुगतान करने की एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पक्का सहारणा का अकाउंट टेट तिलकराज चलाना एक हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप करते हुए अकाउंट टेट तिलकराज चलाना को एक हजार रूपये की रिश्वत गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in