कुख्यात अभिषेक ने लूटे थे पटना के ज्वेलरी गार्डन से 15 लाख के गहने

कुख्यात अभिषेक ने लूटे थे पटना के ज्वेलरी गार्डन से 15 लाख के गहने

पटना, 21 जुलाई (हि.स.)। पटना पुलिस ने 15 लाख की ज्वेलरी और नकद लूट कांड का मंगलवार को खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त छह अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई 5 किलो में से 500 ग्राम चांदी, 85 ग्राम सोना, 2 लाख रुपये नगद, एक पिस्टल, 14 गोलिया, एक मैगजीन, दो बैंक पासबुक और लूट के समय इस्तेमाल किया गया कपड़ा बरामद किया है। पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने वारदात के 4-5 दिनों के बाद ही अपराधियों की पहचान कर ली थी लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने में करीब दो हफ्ते लग गए। उन्होंने बताया कि इस लूट कांड को वैशाली जिले के जंदाहा के कुख्यात अभिषेक कुमार और वैशाली के ही राजा पाकड़ के कुख्यात जॉन उर्फ विकास कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। उनकी ही निशानदेही पर पुलिस ने अभिषेक और जॉन के साथ उसके साथी अमितेश कुमार, राहुल कुमार व अमरेश कुमार उर्फ गुलेटन शामिल हैं. ये भी वैशाली जिले के रहने वाले हैं। पटना के कदमकुआं में रहने वाले इनके एक साथी जिम्मी को भी गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने इनके पास से ही लूटी गई 5 किलो में से 500 ग्राम चांदी, 85 ग्राम सोना, 2 लाख रुपये नकद , एक पिस्टल, 14 गोलियां , एक मैगजीन, दो बैंक पासबुक, वारदात के समय इस्तेमाल किया गया कपड़ा बरामद किया है। एसएसपी ने कहा कि लूट कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान और गिरफ्तार करना एक बड़ी चुनौती थी। दरअसल, ये अपराधी पटना के नहीं हैं और वारदात के दौरान अपराधी चेहरे को मास्क से ढँके हुए थे । लुटेरे ज्वेलरी शॉप की सीसीटीवी और डीवीआर भी लूट कर अपने साथ ले गए थे। जिस बाइक का इस्तेमाल किया था, वह भी इनकी नहीं थी। मोबाइल का इस्तेमाल भी अपराधियों ने नहीं किया था। ऐसे में इन तक पहुंचना पटना पुलिस के लिए बड़ा काम था। पुलिस को जांच के क्रम में किसी प्रकार से यह पता चला कि ये लोग पटना में कोई घटना को अंजाम देने से पहले दो तीन यहां पर रहते हैं। इसके लिए इन लोगों ने पटना में किराये पर मकान ले रखा है। फिर लूट और डकैती करके फरार हो जाते हैं । ज्वेलरी शॉप में लूट से ठीक 20 दिन पहले ये लोग पटना आए और जेम्स की मदद से मुन्ना चक में ही एक अपार्टमेंट में किराए पर फ्लैट लिया था। फिर वारदात के बाद जगह भी बदल दी और कंकड़बाग में किराए पर दूसरा फ्लैट ले कर दूसरी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इस बात का पता चलते ही पुलिस ने पत्रकार नगर इलाके में ही घेराबंदी की और गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन की शुरुआत में इन्हीं अपराधियों ने आलमगंज में किराना दुकानदार को गोली मारी थी। बरामद ज्वेलरी में 80 प्रतिशत सामान अभिषेक की गर्लफ्रेंड से बरामद किया गया है जबकि बाकीकी ज्वेलरी अभिषेक का पिता लेकर फरार है। पुलिस का दावा है उसको भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसएसपी के अनुसार इस गैंग के निशाने पर पटना के बैंक के साथ ही दरभंगा का मुथूट फाइनांस भी था। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in