abducted-criminals-arrested-for-kidnapping-and-murder-for-one-year
abducted-criminals-arrested-for-kidnapping-and-murder-for-one-year

अपहरण व हत्या के मामले में एक वर्ष से फरार अपराधी गिरफ्तार

छपरा, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर के एक युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में एक वर्ष से फरार अपराधी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ताजपुर गांव निवासी अमित कुमार सिंह बताया गया है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पहले ताजपुर गांव के ही एक युवक का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस मामले का खुलासा फरवरी माह में पुलिस ने किया था। षड्यंत्र के तहत हुई इस घटना में नामजद दो आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसे रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी और हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद किया था। रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के दौरान मिले सुराग के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि करीब एक वर्ष तक इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर अपहृत युवक के पिता ने पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद मांझी के नए थानाध्यक्ष ने स्वयं केस का प्रभार अपने जिम्मे लिया और इसमें कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद नामजद दोनों आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। फिल्मी अंदाज में हुई इस घटना का खुलासा भी उसी अंदाज में हुआ। इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि तीन युवक सिंह गांव में एक तिलक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग कर रहे थे इसकी सूचना पाकर वहां पुलिस पहुंच गयी। पुलिस के पहुंचने के बाद तीनों वहां से भागकर सिंगही चंवर में चले गये। चंवर में भागे तीनों युवक शराब के नशे में थे और सिगरेट पीने के लिए माचिस जलाने के क्रम में कट्टा से फायरिंग हो गया, जिसमें युवक की मौत हो गई। एक युवक की मौत होने के बाद दो अन्य साथियों ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए अमित कुमार सिंह को बुलाया था और उसमें अमित ने सहयोग किया था। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in