a-young-man-preparing-for-recruitment-in-the-army-collided-with-railway-hypertension
a-young-man-preparing-for-recruitment-in-the-army-collided-with-railway-hypertension

सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा युवक रेलवे हाईटेंशन से टकराया

मालगाड़ी के डिब्बे कूदने के प्रयास में मौके पर ही मौत उज्जैन, 02 मार्च (हि.स.)। सेना में भर्ती के लिए शारीरिक व्यायाम कर रहा एक युवक मंगलवार को सुबह मक्सी मार्ग पर रेलवे ट्रेक पर पहुंचा ओर मालगाड़ी पर चढ़ गया। रूकी हुई मालगाडिय़ों के डिब्बों को फिजिकल फिटनेस के तहत बतौर प्रेक्टिस जम्प लगाने लगा। इसी के चलते वह हाईटेंशन लाइन से टकराया और डिब्बे पर ही झुलसकर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह के समय हुई इस घटना को जब रेलवे कर्मचारियों ने देखा तो उसके मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त की। रेलवे पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। ज्ञात रहे इस ट्रेक पर समीपस्थ कालोनियों के लोग बगैर रोकटोक पटरियां पार करके दोनों ओर आवाजाही करते हैं। पुलिस ने बताया कि बापू नगर निवासी राजेश (18) पुत्र सुरेश पटेल 10वीं पास था और आगे की पढ़ाई प्रायवेट करते हुए सेना में भर्ती के लिए शारीरिक व्यायाम करने प्रतिदिन सुबह घर से निकल जाता था। उसके पिता हम्माली करते हैं। राजेश रोजाना की तरह सुबह 4 बजे घर से व्यायाम करने निकला और रेलवे ट्रेक पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे पर जा चढ़ा। ज्ञात रहे सेना में लांग जम्प का टेस्ट होता है,वह उसकी तैयारी डिब्बों को कूदने के रूप में कर रहा था जोकि गलत था और खतरनाक साबित हुआ। हिन्दुस्थान समाचार / ललित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in