a-woman-troubled-by-home-trouble-including-five-innocent-children-jumped-in-front-of-train-four-died
a-woman-troubled-by-home-trouble-including-five-innocent-children-jumped-in-front-of-train-four-died

गृह क्लेश से परेशान एक महिला ने पांच मासूम बच्चों सहित लगाई ट्रेन के आगे छलांग, चार की मौत

- महिला और तीन बच्चों की हुई है मौत,दो अन्य ने भाग ने बचाई जान जयपुर,10 मई(हि.स.)। दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक महिला अपनी पांच बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। महिला व उसके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो बेटियां मुश्किल से अपनी जान बचा पाईं। जानकारी में सामने आया कि मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है। मृतका का पति रेलवे कर्मचारी है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है। महुआ पुलिस उप अधीक्षक हवा सिंह सिंह ने बताया कि दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके बावड़ीखेड़ा निवासी विनीता मीणा(34) पत्नी खेमराज मीणा अपने पांच बच्चों सहित आगरा से बांदीकुई की ओर जा रही मालगाड़ी के आगे कूद गई। इससे महिला सहित उसकी तीन बच्चियों कोमल (10), अमनी (8) और पायल (2) की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रेन को आते हुए देख कर दो बच्चियों परी और कोयल ने जैसे-तैसे महिला से हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचाई। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतका सहित तीन बच्चों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। जहां उनका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। मंडावर थानाधिकारी नाथूलाल ने बताया कि मृतका का पति मंडावर क्षेत्र में ही रेलवे फाटक पर गेटमैन है। वह मंडावर थाना क्षेत्र के ही बावड़ी खेड़ा गांव का निवासी है। पूरा मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है जिसके चलते महिला अपने पांच बच्चों सहित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची व ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। महिला करौली जिले में टोडाभीम कस्बे के थेडीमेरडा गांव की रहने वाली थी। फिलहाल मंडावर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in