रायगढ़ 29 दिसम्बर (हि.स.)। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के खैरपुर का सरहदी क्षेत्र और देलारी का सरहदी क्षेत्र के बीच में पाली जंगल में पेड़ के ऊपर फांसी के फंदे में लटकी मिली लाश। जानकारी के अनुसार यह घटना कोतरा रोड क्षेत्र से बाहर है इसलिए पूंजीपथरा टीम मौके पर पहुंच रही है घटनास्थल पर कोतरा रोड पेट्रोलिंग पहुंची थी अभी तक क लाश की पुष्टि नहींं हो पाई है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in