a-smuggler-conducting-smack-was-arrested-under-the-guise-of-jim

जिम की आड़ में स्मैक का कारोबार करने वाला एक तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। रामगंज थाना पुलिस ने जिम की आड़ में स्मैक का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 5 ग्राम 73 मिलीग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिश देशमुख ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक प्रदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर सुवालाल खींची(26)निवासी पुरानी कोतवाली का रास्ता खटींकों का मौहल्ला संजय बाजार रामगंज को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 5 ग्राम 73 मिलीग्राम अवैध मादक प्रदार्थ स्मैक बरामद की गई है। जिसकी संजय बाजार में राॅयल फिटनेस नाम की जिम है और जिम की आड में युवाओं को स्मैक की सप्लाई करता है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध मादक प्रदार्थ के खरीद-फिरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। 4.34 ग्राम स्मैक सहित एक बदमाश गिरफ्तार इधर आमेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम उत्तर (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए 4.34 ग्राम स्मैक सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि आमेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम उत्तर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक प्रदार्थ तस्कर मोहम्मद शादाब उर्फ साहित (25) निवासी हाजी वारिस काॅलोनी के नुक्कड 60 फीट रोड नाई की थडी रामगढ रोड को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.34 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से स्मैक की खरीद-फिरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in