a-smuggler-arrested-with-illegal-drugs
a-smuggler-arrested-with-illegal-drugs

अवैध मादक पदार्थ सहित एक तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 08 मई (हि.स.)। जयपुर पुलिस की ओर से जयपुर शहर में चलाए जा रहो ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत पूर्व जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और मालपुरा गेट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शनिवार को अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकडी गई स्मैक की बाजार कीमत पचास से छाठ हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व अभिजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की सांगानेर स्थित गोल्डन पैराडाइज के सामने एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर पूर्व जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई कर बाइक सवार संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास स्मैक मिली। पुलिस ने आरोपित गणेश शर्मा निवासी सदर दोसा हाल सुमेर नगर मुहाना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26 ग्राम 280 मिलीग्राम स्मैक, बिक्री के 560 सहित तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया। पकडी गई स्मैक की बाजार कीमत पचास से छाठ हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in