आजमगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ में गैंगवार के बाद आजमगढ़ पुलिस एक्शन मोड में है। माफियाओं की कमर को तोड़ने के लिए न सिर्फ उनके गुर्गो के उपर कार्रवई में जुटी है, बल्कि उनके अवैध कारोबार के सामाज्य को समाप्त करने के मूड में दिखाई दे रही है। यही कारण है कि पिछले 24 घंटे अंदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां तरवां थाना क्षेत्र में तीस लाख रूपये की अवैध शराब को बरामद किया। वही शनिवार को निर्माणाधीन हाइवे के ओवर ब्रिज के नीचे से 16 कुंतल गांजा के साथ तीन लाख नकदी बरामद किया। बरामद गांजा की कीमत करीब 35 लाख़ बताई जा रही है। पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कार्य में लिप्त माफियाओं के गुर्गो में हडकम्प मचा हुआ। आजमगढ़ जिले के स्वाट टीम और तरंवा थाने की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में जहां तरवां के एक इंटर कालेज से शुक्रवार को तीस लाख की अवैध शराब बरामद किया। वही शनिवार की तड़के स्वाट टीम को मिली एक सूचना के आधार पर स्वाट और पवई थाने की पुलिस ने लखनऊ-बलिया राज्यमार्ग के खंडौरा गांव के समीप बाइक सवार एक व्यक्ति को बाइक छोड़ भागते हुए पकड़ लिया। पकड़ गया व्यक्ति रामजनम यादव अम्बेडकर नगर के बसखारी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसकी तलाशी के दौरान एक तमंचा और तीन लाख रूपये नकदी बरामद किया। कड़ाई पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे गांजा रखा हुआ। जिसे एक ट्रक पर लादा जायेगा। जिसके बाद गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने निर्माणाधीन ओवरब्रीज के नीचे से पुलिस ने 47 बोरियों में रखा 16 कुंतल 42 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ-बलिया राज्यमार्ग के खंडौरा गांव के समीप स्थित निर्माणाधीन ओवरब्रीज के नीचे से पुलिस की टीमों ने 16 कुंतल गाजा, बाइक की डिग्गी से तीन लाख रूपये नकद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ जारी है। इससे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक-hindusthansamachar.in