a-mobile-parcel-worth-five-lakhs-stolen-from-the-roadway-bus-seat
a-mobile-parcel-worth-five-lakhs-stolen-from-the-roadway-bus-seat

रोडवेज बस की सीट के नीचे से पांच लाख के मोबाइल का पार्सल चोरी

जोधपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। शहर के पावटा बस स्टेण्ड पर पाली फलोदी आगार की रोडवेज के सीट के नीचे से मोबाइल से भरा कार्टन मय पार्सल चोरी हो गया। इसमेें नामी कंपनी के 50 मोबाइल थे। जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये है। कार्टन लाने वाला सैल्समैन सीट से उतर कर पानी पीने गया था। पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस कमांड कं ट्रोल के कैमरों को जांच रही है। फिलहाल इसको चुराने वाले शख्स का पता नहीं चला है। उदयमंदिर पुलिस ने घटना बाबत केस दर्ज किया है। उदयमंदिर थाने के एएसआई लादूसिंह ने बताया कि चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 21 का रहने वाला अनिल कुमार पुत्र मोहनलाल प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एक नामी मोबाइल कंपनी में सैल्समैन लगा हुआ है। सोमवार को वह पाली से ओसियां के लिए एक मोबाइल का पार्सल लेकर निकला था। पाली फलोदी आगार की रोडवेज बस में सवार था। बस की सीट के नीचे उसने अपने मोबाइल का पार्सल कार्टन में डालकर रखा हुआ था। दोपहर में वह जोधपुर पहुंचा था। उसे ओसियां जाना था। यहां पर पावटा बस स्टेण्ड पर वह सीट से उतरा और पानी पीने गया था। कुछ देर बाद लौटा तब बस की सीट के नीचे रखा मोबाइल का कार्टन मय पार्सल गायब था। उसने आस पास पूछताछ की मगर कोई सही जवाब नहीं दे रहा था। इस पर बाद में उसने उदयमंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी। नामी कंपनी के इस मोबाइल पार्सल की अनुमानित कीमत पांच लाख आंकी जा रही है। हालांकि पुलिस ने इतनी रकम का होने से इंकार किया है। पुलिस घटनाक्रम को लेकर भी तस्दीक कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in