a-liquor-mafia-arrested-in-a-police-encounter-five-absconding
a-liquor-mafia-arrested-in-a-police-encounter-five-absconding

पुलिस मुठभेड़ में एक शराब माफिया गिरफ्तार, पांच फरार

शाहजहांपुर,10 अप्रैल (हि.स.)। सिंधौली थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान यूरिया से कच्ची शराब बना रहे एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके पांच साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छह हजार लीटर लहन, 60 लीटर कच्ची शराब, छह किलोग्राम यूरिया, शराब बनाने का अन्य सामान व अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव कुमार बाजपेयी ने शनिवार को बताया की आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सिंधौली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ग्राम नगरिया बुजुर्ग के पश्चिम खन्नौत नदी के किनारे यूरिया से कच्ची शराब बना रहे नगरीय बुजुर्ग निवासी रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पांच साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा मे बनी कच्ची शराब, लहन, यूरिया, शराब बनाने के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद हुआ है। एसपी ग्रामीण ने बताया की शराब माफिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ फरार तस्कर सुरजीत सिह उर्फ सुल्ताना, रमनपाल सिह उर्फ रमनू , नरपाल, मंगल सिह व संजीत सिह की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। सभी आरोपितों के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in