980-lakh-cash-robbery-revealed-in-patna-distributor39s-staff-turned-out-to-be-mastermind
980-lakh-cash-robbery-revealed-in-patna-distributor39s-staff-turned-out-to-be-mastermind

पटना में 9.80 लाख कैश लूट का खुलासा,डिस्ट्रीब्यूटर का स्टाफ निकला मास्टरमाइंड

लूट के रुपये से गर्लफ्रेंड के लिए खरीदी थी सोने की चेन पटना, 14 अप्रैल (हि.स)। सिगरेट कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर जयस गुप्ता से 9.80 लाख कैश लूट मामले में पटना पुलिस ने चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।यह वारदात उस वक्त हुई थी, जब जयश कैश लेकर मालसलामी स्थित अपने घर से भिखना पहाड़ी स्थित अपने ऑफिस के लिए निकला था। पटना सिटी में बाइपास थाना के तहत गुरु गोविंद सिंह लिंक रोड में उसे अपराधियों ने घेर लिया था और हथियार का डर दिखा कर कैश लूट कर फरार हो गए थे। अपराधियों ने सात अप्रैल को इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के ठीक सात दिन बाद बुधवार को पटना पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी निशिकांत कुमार उर्फ निशु को बाइपास थाना की पुलिस ने सबसे पहले धर्मशाला मोड़ के पास पकड़ा। उस वक्त वह लूट की रकम में से मिली हिस्सेदारी के पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए सोने की चेन लेकर जा रहा था। पटना पुलिस ने इसके बाद उसे पकड़ लिया। इसके बाद जब इस अपराधी से पूछताछ शुरू हुई तो पूरा मामला साफ हो गया। अपराधी निशिकांत शुरुआत में तो पुलिस को कुछ भी नहीं बता रहा था। जब सख्ती से उससे पूछताछ की गई तो उसने असलियत बताया। उसने घटना में मालसलामी के रहने वाले भरत की संलिप्ता को भी बताया। पुलिस ने जब भरत की हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि भरत सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी के डिस्ट्रीब्यूटर आइडियल इंटरप्राइजेज का स्टाफ है। जयश गुप्ता भी इसी डिस्ट्रीब्यूटर के यहां काम करता है। इसी कड़ी में पता चला कि भरत जयश के मूवमेंट पर कड़ी नजर रखता था। मार्केट से कैश कलेक्शन की जानकारी वह हासिल कर लेता था। भरत ने ही आलमगंज थाना के तहत गुलजारबाग दादर मंडी के रहने वाले अपराधी निशिकांत के साथ सांठगांठ की थी। तब जाकर यह मामला खुला और फिर वारदात में शामिल अभय और बबलू कुमार चौधरी को पटना पुलिस की टीम गिरफ्तार कर ली। सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार कैश लूटकांड की जांच और इसके खुलासे के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। इनके पास से लूट के 2 लाख 21 हजार 200 रुपये बरामद किए गए। साथ ही एक पिस्टल, दो गोली, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस की टीम लूट के बाकी के रुपयों के बारे में पड़ताल कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in