91st-raf-battalion-to-be-established-in-lucknow
91st-raf-battalion-to-be-established-in-lucknow

लखनऊ में स्थापित होगी 91वीं आरएएफ बटालियन

लखनऊ, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 91वीं बटालियन अब लखनऊ में स्थापित की जाएगी। यह राज्य में मजबूत कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य सरकार राज्य की राजधानी में आरएएफ बटालियन मुख्यालय की स्थापना के लिए पहले ही जमीन उपलब्ध करा चुकी है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लखनऊ में इस बल की स्थापना से राज्य सरकार को फायदा होगा। आरएएफ बटालियन देश के कई हिस्सों में स्थित हैं। एक बटालियन की स्थापना से प्रतिक्रिया के समय में कमी आएगी और टीमों को एक सूचना पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लखनऊ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि बख्शी का तालाब के बाजपुर गणगौरा गांव में आरएएफ बटालियन का मुख्यालय स्थापित करने के लिए जमीन की पहचान की गई है। --आईएएनएस एसएस/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in