80 किलो गांजा के साथ पुलिस ने तीन तस्करोंं को दबोचा
80 किलो गांजा के साथ पुलिस ने तीन तस्करोंं को दबोचा

80 किलो गांजा के साथ पुलिस ने तीन तस्करोंं को दबोचा

-साढ़े पांच लाख बताई जा रही पकड़े गये गांजे की कीमत चित्रकूट,10 सितम्बर (हि.स.)। गुरुवार को सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने रेलवे फाटक खोह के पास से अवैध गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्करोंं को 80 किलो गांजा का साथ गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह और उनकी टीम ने रेलवे फाटक खोह के पास दबिश देकर अवैध गांजा की तस्करी करने वाले धनराज पुत्र श्यामलाल निवासी कन्धवनिया थाना राजापुर, अवधेश पुत्र स्व0 दयाराम निवासी बसिला गंगापुरवा थाना रैपुरा और रामकेश पुत्र इन्द्रनारायण सिंह निवासी कन्धवनिया थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को ट्रैक्टर युक्त ट्राली में कुल 16 बण्डल गांजा वजन लगभग 80 किलोग्राम सूखा गांजा, जिसकी कीमत करीब 05 लाख 50 हजार रूपये है, के साथ गिरफ्तार किया गया । कोतवाल जय शंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार को उ0नि0 राजीव कुमार टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ट्रैक्टर ट्राली में कुछ व्यक्ति छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर रैपुरा की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रेलवे फाटक खोह पर पहुचकर ट्रैक्टर के आने का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर आते हुए दिखायी दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा संकेत देकर रोका गया तो ट्राली में बैठे 02 व्यक्ति भाग गये। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर के पास गए एवं ट्रैक्टर में बैठे 03 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि पकडे गये अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में पंजीकृत किया गया एवं ट्रैक्टर को सीज किया गया। इसके अलावा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in