75-lakh-scam-in-the-name-of-server-error-from-sbi-bank-atm-case-registered

एसबीआई बैंक के एटीएम से सर्वर एरर के नाम पर 75 लाख का घोटाला, मामला दर्ज

बाड़मेर, 03 फरवरी (हि. स.)। बाड़मेर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से करीब 75 लाख रुपये का बड़ा गड़बड़झाला हो गया है। अब बैंक मैनेजर की ओर से कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीनों से करीब 3 महीनों में हुए अलग-अलग ट्रांजेक्शन में करीब 75 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है। शहर के प्रतापजी की पोल स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा मैनेजर सुजीत कुमार की ओर से बुधवार को कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया गया कि बाड़मेर में एसबीआई की एटीएम मशीनों से अलग-अलग ट्रांजेक्शनों में सर्वर एरर से बैंक के 74 लाख 95 हजार रुपए का घोटाला हो गया है। बैंक मैनेजर की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शिकायतकर्ता शाखा प्रबंधक सुजीत से इस पूरे मामले को लेकर बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी साधे रहे। कोतवाल थानाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि शाखा मैनेजर सुजीत कुमार ने यह रिपोर्ट दी है कि 22 नवंबर 2020 से 5 जनवरी तक करीब 800 बार हुए एटीएम ट्रांजेक्शन सर्वर एरर की तकनीक से बैंक के 74 लाख 95 हजार रुपए राशि पार हो गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारम्भिक पड़ताल में पता चला है कि एसबीआई के एटीएम मशीन से अन्य बैंकों के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in