7-killed-27-missing-lead-2-due-to-cloudburst-in-jammu-and-kashmir39s-kishtwar
7-killed-27-missing-lead-2-due-to-cloudburst-in-jammu-and-kashmir39s-kishtwar

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 7 की मौत, 27 लापता (लीड-2)

जम्मू, 28 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू और किश्तवाड़ के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में सात लोगों की मौत हो गई, 12 को बचा लिया गया जबकि 27 लापता हो गए। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शफकत हुसैन ने संवाददाताओं को बताया कि किश्तवाड़ के दचन इलाके के हुंजर गांव में बादल फटने से सात शव बरामद किए गए और 12 लोगों को बचाया गया। उन्होंने कहा कि सात शव बरामद कर लिए गए हैं, अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 25 से 27 लोग अभी भी लापता हैं। एसएसपी ने कहा कि बचाव का प्रयास जारी है। पुलिस, सेना और एसडीआरएफ बचाव अभियान में लगे हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि इलाके में भारी बारिश जारी है जिससे बचाव अभियान में बाधा आ रही है। एसएसपी ने कहा कि बचाव दल को 25 किलोमीटर मोटर योग्य सड़क को कवर करना पड़ा और फिर आपदा स्थल तक पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in