62-magnitude-earthquake-strikes-hawaiian-islands
62-magnitude-earthquake-strikes-hawaiian-islands

हवाई द्वीप में 6.2 तीव्रता का भूकंप

लॉस एंजिल्स, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। हवाई द्वीप के दक्षिण भाग में 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र 35 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। यूएस ज्यूलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी। एजेंसी द्वारा जारी डेटा के अनुसार, भूकंप रविवार को नालेहू के दक्षिणपूर्व में लगभग 17 मील (लगभग 27 किमी) की दूरी पर आया, जो हवाई द्वीप के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित है, साथ ही ये हवाई सीरीज में सबसे बड़ा और सबसे ज्वालामुखी सक्रिय द्वीप है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती भूकंप के बाद अलग-अलग कई झटकों की सूचना मिली। हवाई आपात प्रबंधन एजेंसी ने भूकंप के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर, हवाई द्वीपों के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है। स्थानीय समाचार आउटलेट्स ने बताया कि हवाई द्वीप और काउई और ओहू तक के निवासियों ने भूकंप को महसूस किया। अभी तक किसी बड़े नुकसान या घायल होने की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं आई है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in