61-magnitude-earthquake-strikes-southern-philippines
61-magnitude-earthquake-strikes-southern-philippines

दक्षिणी फिलीपींस में 6.1 तीव्रता का भूकंप

मनीला, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिणी फिलीपींस में रविवार को दावो ऑक्सिडेंटल प्रांत में 6.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए। इसकी जानकारी फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संस्थान ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7:48 बजे आया। भूकंप सारंगनी द्वीप से लगभग 285 किमी दक्षिण-पूर्व में 156 किमी की गहराई पर आया। उन्होंने कहा कि भूकंप दावो ऑक्सिडेंटल के पास केटील शहर में भी महसूस किया गया। प्रशांत रिंग ऑफ फायर के पास होने के कारण फिलीपींस में लगातार भूकंपीय गतिविधियां होती है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in