60-kg-drug-was-to-be-made-from-six-kg-heroin-in-kullu-drug-case-sp-kullu
60-kg-drug-was-to-be-made-from-six-kg-heroin-in-kullu-drug-case-sp-kullu

कुल्लू ड्रग मामले में छ किलो हेरोइन से बननी थी 60 किलो ड्रग : एस पी कुल्लू

कुल्लू, 05 फरवरी (हि.स.)। कुल्लू पुलिस ने विदेशी नागरिक को नशे की खेप के साथ दिल्ली से गिरफ़्तार किया है। यह आजतक की सबसे बड़ी नशे की खेप है। पुलिस ने यह सफलता एक छोटे नशा तस्कर को कड़ी बनाकर हासिल की है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 30 जनवरी को भुंतर में हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। उसके पश्चात पुलिस के विशेष दल द्वारा गहन पूछताछ के बाद दिल्ली में दबिश दी। छ सदस्यी पुलिस दल ने 46 घण्टे व करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय करके एक अफ्रीकी नशा तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विदेशी के कब्जे से छ किलो 997 ग्राम हेरोइन तथा 362 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने मौका से नशे के सेवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं सहित अन्य सामग्री भी बरामद करके कब्जे में ली है। गौरव सिंह ने बताया कि यह हेरोइन फ़ाईन क्वालिटी की थी तथा इसमें अन्य नशीले पदार्थ करके इसे 10 गुणा तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी कहा जा सकता है कि इसे 60 किलोग्राम बनाकर मार्किट में बेचा जाना था। सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी एक बड़ा सप्लायर है व यह देश के विभिन्न स्थानों तक नशे की खेप भेजा करता है। पुलिस द्वारा 38 वर्षीय अफ्रीकन को न्यायालय में पेश किया गया है तथा न्यायालय द्वारा आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी व यह प्रयास किया जाएगा कि हिमाचल प्रदेश के किन किन नशे के सौदागरों को नशे की खेप भेजी जाती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2019 से अभी तक 23 विदेशियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से 17 अफ्रीकी मूल के हैं तथा 14 अभी भी जेल में ही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in