60-kg-doda-poppy-and-5330-drug-pills-recovered
60-kg-doda-poppy-and-5330-drug-pills-recovered

60 किलो डोडा पोस्त एवं 5330 नशीली गोलियां बरामद

जोधपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम व देचू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मेगा हाईवे के पास गुमानपुरा क्षेत्र में होटल व रहवासी मकान में दबिश देते हुए भारी मात्रा में अवैध अफीम का दूध, डोडा-पोस्त, नशीली गोलियां, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, डोडा-पोस्त पिसने की चक्की, मिक्सी, भारी मात्रा में प्लास्टिक की थैलियां सहित अवैध मादक पदार्थ के विक्रय कर अर्जित की गई करीब 3 लाख 2 हजार 8 सौ रूपए बरामद करते हुए नशे का कारोबार करने वाले होटल संचालक सहित दो तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम को विशेष निर्देश दिए गए है। जिस पर स्पेशल टीम के प्रभारी सीआई राकेश ख्यालिया ने आसूचना एकत्रित करते हुए देचू थानान्तर्गत गुमानपुरा के पास मेगा हाईवे पर संचालित होटल जम्भेश्वर भोजनालय व विष्णु होटल द्वारा अवैध रूप से अफीम का दूध, डोडा-पोस्त व नशीली गोलियां की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार पंवार व वृताधिकारी बालेसर राजूराम के निर्देशन में देचू थानाप्रभारी सब इंस्पेक्टर हनुमानराम विश्नोई के साथ स्पेशल टीम ने होटल संचालक सोहनलाल विश्नोई व माणकराम कड़वासरा के बारे में आसूचना एकत्रित की। जिसके आधार पर जानकारी प्राप्त हुई की उक्त संदिग्ध तस्करों द्वारा अपने घर पर अवैध मादक पदार्थों का भंडारण कर रखा है। जिसके बाद जिला स्पेशल टीम व देचू थाना पुलिस ने मेगा हाईवे पर स्थित होटल जम्भेश्वर भोजनालय व विष्णु होटल तथा उसके पास स्थित होटल संचालक सोहनलाल विश्नेाई व माणकराम कडवासरा के रहवासी मकान में दबिश देते हुए वहां छुपाकर रखी गई 700 ग्राम अफीम का दूध, 60 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त, 5330 नशीली गोलियां तथा साथ में पैकिंग करने के लिए रखा गया इलेक्ट्रॉनिक कांटा, डोडा-पोस्त पैकिंग करने के लिए रखी गई इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन, डोडा-पोस्त पिसने की चक्की, मिक्सी के साथ भारी मात्रा में प्लास्टिक की अलग-अलग प्रकार की थैलियां बरामद करने के साथ ही मादक पदार्थ के विक्रय से अर्जित करीब 3 लाख 2 हजार 800 रूपए भी बरामद करते हुए होटल संचालक तस्कर गुमानपुरा निवासी 35 वर्षीय सोहनलाल पुत्र मुल्तानाराम कड़वासरा विश्नोई व 65 वर्षीय माणकराम पुत्र बरसिंगाराम कड़वासरा विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in