55-thousand-540-recovered-from-five-gamblers-claiming-to-win-case-registered
55-thousand-540-recovered-from-five-gamblers-claiming-to-win-case-registered

हार जीत का दाव लगा रहे पांच जुआडियों से 55 हजार 540 रूपये बरामद , मामला दर्ज

सिवनी, 22 मई(हि.स.)। जिले के कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नगरीय क्षेत्र के बुधवारी बाजार स्थित मारूती मंदिर के पीछे दबिश देकर 05 जुआरियों से 55 हजार 540 रूपये नगदी सहित 52 ताश के पत्ते बरामद किये हैं। सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोबाग्रडे ने शनिवार जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया व पुलिस टीम ने नगरीय क्षेत्र के बुधवारी बाजार स्थित मारूती मंदिर के पीछे दबिश दी गई जहां पर ताश के पत्ते पर रूपये पैसो का दाँव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे 05 जुआडी क्रमशः दीपक (29) पुत्र सतीश श्रीवास्तव निवासी बाबरिया रोड बारापत्थर, पंकज (38) पुत्र महेन्द्र यादव निवासी दुर्गा चौक , भरत (28) पुत्र रामनाथ गिरयाम , सियाराम(23) पुत्र कोमलप्रसाद बेलबंशी, पुष्पेन्द्र(29) पुत्र शंभूलाल विश्वकर्मा तीनो निवासी ललमटिया जिला सिवनी के कब्जे से 52 ताश पत्ते, नगदी 55 हजार 540 रुपये , 04 मोबाईल फोन (कीमती 35 हजार रूपये ) बरामद किये गये हैं। इसके बाद सभी आरोपितों के विरूद्ध थाना कोतवाली सिवनी में धारा 13 जुआ एक्ट व लाकडाउन के उल्लंघन का अपराध कायम किया गया। इस दौरान कार्यवाही में थाना प्रभारी महादेव नागोतिया, उनि. सतीश उईके, सउनि. मुकेश चौहान, प्र. आर. सुरेश सोनी, आरक्षक अमित, शिवम, रवि, आत्माराम, तिलर, ब्रजेश, अजय, राजकुमार, कमलेश, ललित , इरफान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in