510-quintals-of-rice-seized-from-two-warehouse-administrative-team-involved-in-investigation
510-quintals-of-rice-seized-from-two-warehouse-administrative-team-involved-in-investigation

दो वेअरहाउस से 510 क्विंटल चावल जब्त, जांच में जुटी प्रशासनिक टीम

राजगढ़, 24 जनवरी (हि.स.)। शहर ब्यावरा से लगे ग्राम खानपुरा में स्थित श्रीकृष्ण और राधाकृष्ण वेअरहाउस में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल होने की सूचना पर रविवार दोपहर प्रशासनिक टीम द्वारा दबिश दी गई। टीम ने राधाकृष्ण वेअरहाउस से 375 क्विंटल और श्रीकृष्ण वेअरहाउस से 135 क्विंटल चावल जब्त किया है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। टीम द्वारा जब्त माल की जांच की जा रही है। एडीएम कमलचंद्र नागर के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन की टीम ने शहर से लगे ग्राम खानपुरा स्थित श्रीकृष्ण और राधाकृष्ण वेअरहाउस पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने राधाकृष्ण वेअरहाउस से 135 क्विंटल चावल जब्त किया है। वेअरहाउस के मालिक ने चावल खरीदना बताया है,जिसके कागजात प्रस्तुत नही कर सका। वहीं श्रीकृष्ण वेअरहाउस से टीम ने 375 क्विंटल चावल जब्त किया है। प्रशासनिक टीम ने उन स्थानों को सील कर दिया, जहां चावल भरा हुआ है। एक वेअरहाउस में ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीडी 2299 में चावल को लोड किया जा रहा था, जो गुजरात ले जाना बताया गया है। टीम द्वारा ट्रक सहित उक्त स्थानों को सील किया गया है। तहसीलदार एमएस.किरार ने बताया कि दो वेअरहाउस से 510 क्विंटल चावल जब्त किया गया है, सैम्पलिंग कर माल की जांच के लिए भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in