50-cartoons-banned-in-begusarai-banned-drug-corex-two-in-custody
50-cartoons-banned-in-begusarai-banned-drug-corex-two-in-custody

बेगूसराय में धराया 50 कार्टून प्रतिबंधित दवा कोरेक्स, दो हिरासत में

बेगूसराय, 08 मई (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय में शनिवार को पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के बड़े पैमाने पर हो रहे कारोबार का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 50 कार्टन प्रतिबंधित दवा बरामद करने के साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया है तथा कारोबारी से पूछताछ चल रही है। जिसने बड़ा खुलासा होने की संभावना है, मामला जिले के बलिया थाना क्षेत्र का है। थानाध्यक्ष-सह-प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी बलिया दुर्गा स्थान के पास स्थित सिन्हा मेडिकल एजेंसी सेे 50 कार्टन प्रतिबंधित दवा कोरेक्स सीरप जब्त की गई हैं। जिन्हें जांच के लिए थाना लाया गया हैै, पूछताछ में सिन्हा मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर ने दो अन्य ठिकानों की जानकारी दी है। जानकारी के आधार पर स्टेशन रोड स्थित ताज मेडिकल और बलिया व्यापार मंडल स्थित आदित्य मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई तो वहां से भी कुछ दवाएं बरामद की गई है। दुकान चला रहे आदित्य मेडिकल स्टोर से दो स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सिन्हा एजेंसी के प्रोपराइटर से भी पूछताछ किया जा रहा है। पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है कि बिक्री पर रोक के बावजूद बड़े पैमाने पर कोरेक्स सीरप कहांं से कहां से आता है। इस जानलेवा कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सिर्फ बलिया ही नहीं, पूरे बेगूसराय जिला में ड्रग इंस्पेक्टर के तालमेल से दवा माफिया का बड़ा रैकेट काम कर रहा है। यह लोग ना केवल प्रतिबंधित दवा बेचते हैं, बल्कि नशे की सुई का भी कारोबार किया जाता है। लेकिन सूचना के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है। शनिवार को थानाध्यक्ष को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई किया और एक बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in