5-members-of-inter-state-gang-planning-robbery-arrested
5-members-of-inter-state-gang-planning-robbery-arrested

डकैती की योजना बनाने वाले अंत्तर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

पन्ना, 20 फरवरी (हि.स.)। थाना धरमपुर क्षेत्रान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशो को गिरफ्तार कर आरोपितों विरूद्ध मप्र कैती अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। शनिवार को पन्ना एसपी धर्मराज मीना ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी के रात्रि में थाना प्रभारी धरमपुर उनि सुधीर कुमार बैगी को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि पांच लोग चन्दीदाई की पहडिया के पास पैकनपुर धरमपुर के जंगल वाले रोड के किनारे मोटरसाइकल खडी करके खेतो के पास डकैती डालने की बात कह रहे हैं। एसपी पन्ना द्वारा गठित पुलिस टीमो द्वारा मुखिवर की सूचना की तस्दीक हेतु चन्दीदाई की पहडिया के पास रोड किनारे मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीमो का बल छिपते छिपाते हुये पहुँचा, जहाँ पर चन्दीदाई की पहडिया के पास तीन मोटरसाईकले खडी दिखी जिनके पास पहुँचकर पुलिस टीमो को रोड के किनारे खेत से कुछ लोगो के आपस में बात करने की आवाजे सुनाई दी। संदिग्ध व्यक्तियो की बातो को सुनकर जब पुलिस टीम को पूर्ण रुप से विश्वास हो गया कि यह सभी संदिग्ध व्यक्ति डकैती की योजना बना रहे है। पुलिस बल ने उक्त सभी संदिग्ध व्यक्तियों को घेरा बंदी कर पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी संदिग्ध पकडे गये लोगो से नाम पता पूँछे जाने पर अपना-अपना नाम-पता बताया। उक्त आरोपित मूल रूप से भुलगढ जिला अनूपपुर, मझौली जिला सीधी एवं खमरोध जिला शहडोल तरफ के होना बताये। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों से पन्ना जिले में आने का कारण पूछा जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग खोरा बैंक में डकैती डालने के इरादे से यहाँ आये थे एवं यहाँ पर बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपितों की तलाशी लिये जाने पर आरोपियो के कब्जे से अवैध 03 नग कट्टा 05 जिन्दा कारतूस, 06 जिलेटिन (विस्फोटक पदार्थ), 06 जिलेटिन कैप, ब्लास्ट करने के लिये 01 पतला सा तार, 03 मोटर साइकिल और मोटरसाइकल की डिग्गी से एक ताला तोडने की राड दो प्लास जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा अन्य वारदातो के संबंध में आरोपियो से कडाई से पूँछताछ किये जाने पर आरोपितों द्वारा कस्बा अमानगंज में गल्ला व्यापारी की दुकान से रूपयों से भरी गुल्लक चोरी करने एवं कस्बा अमानगंज से बैंक के बाहर खडी मोटरसाइकिल से रूपयो से भरे बैग को चोरी करने की वारदात को कारित करना स्वीकार की है। आरोपितों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पन्ना जिले के अलावा सतना जिले के थाना जसो, नागौद, अमरपाटन, उचेहरा, कोलगवाँ एवं रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्रान्तर्गत रूपयों से भरे बैग को चोरी करने की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in