470-cartoon-foreigners-found-in-college-guesthouse-in-begusarai-businessman-absconding
470-cartoon-foreigners-found-in-college-guesthouse-in-begusarai-businessman-absconding

बेगूसराय में कॉलेज के अतिथिशाला में मिला 470 कार्टून विदेशी, कारोबारी फरार

बेगूसराय, 15 जून (हि.स.)। बेगूसराय में शराब माफियाओं ने शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा दी है।उत्पाद विभाग एवं पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद अब शराब माफियाओं ने शिक्षण संस्थानों में अपना स्टॉक प्वाइंट बना लिया है। सोमवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी एपीएसएम कॉलेज बरौनी से 470 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 30 लाख से अधिक बताई जा रही है। उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात रात में सूचना मिली कि शराब माफियाओं द्वारा एपीएसएम कॉलेज बरौनी परिसर में स्थित बॉयज हॉस्टल के अतिथिशाला में शराब का भंडारण किया गया है। सूचना सत्यापन के पश्चात उत्पाद निरीक्षक शंकर कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार एवं राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में उत्पाद विभाग तथा गढ़हारा ओपी पुलिस द्वारा कॉलेज प्रशासन को सूचना देने के बाद जब छापेमारी किया गया तो अतिथिशाला से 470 कार्टून में ब्लू स्ट्रोक ब्रांड का 4181 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर धंधे में संलिप्त कारोबारी भाग निकले। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से यह अतिथिशाला उपयोग में नहीं था। जिसके कारण मधुरापुर निवासी शराब कारोबारी कारी सिंह ने कॉलेज के नाइट गार्ड राम कुमार एवं उसके पुत्र आकाश कुमार के सहयोग से अतिथिशाला को शराब भंडारण का केंद्र बना लिया। सरकारी शिक्षण संस्थान रहने के कारण इस पर किसी की नजर नहीं जा रही थी और शराब माफिया यहां से शराब विभिन्न जगह भेजा करते थे। शराब माफिया एवं नाइट गार्ड के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in