45-lakh-robbery-case-disclosed-only-the-worker-working-in-the-company-turns-out-to-be-the-kingpin
45-lakh-robbery-case-disclosed-only-the-worker-working-in-the-company-turns-out-to-be-the-kingpin

45 लाख की लूट की वारदात खुलासा:कम्पनी में काम करने वाला कर्मचारी ही निकला सरगना

महिला सहित छह आरोपित आए पुलिस गिरफ्त में,लूटे गए 45 लाख रूपये बरामद जयपुर,14 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना इलाके में किशनपोल बाजार में दस मार्च को हवाला कारोबारी कार्यालय से 45 लाख रुपये की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला सहित छह आरोपितों गिरफ्तार किया है और उनसे लूटे गए 45 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि इस लूट की साजिश में कम्पनी में काम करने वाला कर्मचारी ही सरगना है जिसने इस वारदात की मास्टर माइन्ड महिला राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार नामक संस्था की कचट स्टेट सेक्रेटरी की मदद से वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस अनिल ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में स्थित खुटेटो का रास्ता किशनपोल बाजार में केडीएम एन्टरप्राईजेज कम्पनी दस मार्च की दोपहर को हुई 45 लाख रुपये की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी प्रियांशु शर्मा उर्फ बंटी (22) निवासी गांव कम्बोई चानस्मा जिला पाटन गुजरात हाल चित्रकूट जयपुर, रवि शर्मा (25) निवासी चानस्मा जिला पाटन गुजरात हाल वैशालीनगर जयपुर, हनुमान सहाय बुनकर (44) निवासी गांव केशुपरा भांकरोटा हाल चित्रकूट, मोहित कुमावत (20)निवासी गोविन्द नगर डीसीएम थाना चित्रकूट ,हंसा शर्मा उर्फ पूजा (42) निवासी गांव कम्बोई थाना चानस्मा जिला पाटन गुजरात हाल वैशालीनगर और पार्थ व्यास (23) निवासी गांव चन्द्रुमाणा पाटन जिला पाटन गुजरात को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि आरोपितों को पकडने के लिए जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी),जिला स्पेशल टीम उत्तर (डीएसटी) सहित कई थाना पुलिस टीमों को गठन कर घटनास्थल खुटेटों का रास्ता, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, अहिंसा सर्किल, गर्वन्मेन्ट प्रेस चौराहा, विशाल मेगामार्ट, अजमेर पुलिया एवं 200 फीट बाईपास तक सेकड़ो सीसीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। इन रूट पर चलने वाले ऑटो ड्राईवरों, बस चालकों व कण्डक्टरों से पूछताछ की गई। सिंधी कैम्प व पाॅलोविक्ट्री से गुजरात की तरफ जाने वाली बसों के बारे में जानकारी कर वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे गये। सीएसीटी टीम व पुलिस उपायुक्त जयपुर नोर्थ की तकनीकी शाखा से तकनीकी मदद प्राप्त की गई। आरोपित के हुलिए को आमजन को दिखाकर तलाश की गई और फिर तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपित पार्थ व्यास निवासी पाटन जिला पाटन गुजरात को ट्रेस करते हुए पुलिस टीम को गुजरात भेजा गया। जहां गुजरात पुलिस की मदद से आरोपित तक पहुंची। गौरतलब है कि गुजरात निवासी रोहित केडीएम कंपनी में मैनेजर ने किशनपोल बाजार में कोरियर कंपनी के नाम से एक महीने पहले ऑफिस किराए पर लिया था। 10 मार्च की दोपहर को ग्राउंड फ्लोर पर बने ऑफिस में रोहित का रिश्तेदार पार्थ और प्रियांशु बैठे थे। तभी एक बदमाश आया। उसने पिस्टल दिखाई और पिस्टल दिखाकर तीन मिनट में 45 लाख रुपये लूटे और पैदल ही संकरी गलियों से होते हुए भाग निकला। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in