44 विद्यालयों के 366 शिक्षकों ने कराया सत्यापन

44 विद्यालयों के 366 शिक्षकों ने कराया सत्यापन

देवरिया,04 अगस्त (हि.स.)। राजकीय और शासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को हुआ। इसमें 44 विद्यालयो के 366 शिक्षक शामिल हुए। सदर तहसील 13 विद्यालयों के 113 शिक्षकों ने सत्यापन कराया। बरहज क्षेत्र के 8 विद्यालय के 51 शिक्षक प्रमाण पत्रों के सत्यापन में शामिल हुए। सलेमपुर से 15 विद्यालयों के 138 शिक्षक, भाटपार रानी के 6 विद्यालयों के 35 शिक्षक और रुद्रपुर तहसील के 2 विद्यालयों के 33 शिक्षकों ने भी अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया। इससे पूर्व तीन दिवसीय सत्यापन में जिले के 65 विद्यालयों के शिक्षकों ने अपना सत्यापन कराया था। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) शिवचंद्र राम ने बचे हुए शिक्षकों से बुधवार तक अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा लेने को कहा है। उन्होंने सत्यापन नहीं कराने पर शिक्षकों का वेतन रोकने की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in