39district-police-seized-125-cattle-from-8-vehicles-in-various-noses-and-detained-9-people39
39district-police-seized-125-cattle-from-8-vehicles-in-various-noses-and-detained-9-people39

‘जिला पुलिस ने विभिन्न नाकों में 8 वाहनों से 125 मवेशियों को बरामद कर 9 लोगों को हिरासत में लिया‘

उधमपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने नाके लगाकर 8 वाहनों को जब्त कर 125 मवेशियों को बरामद किया जोकि अवैध रूप से घाटी ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में 9 लोगों को हिरासत में लिया है। उधमपुर पुलिस द्वारा गत देर रात्रि थाना अध्यक्ष चंचल सिंह की अध्यक्षता में जखैनी में नाका लगाया तथा वहां पर 8 वाहनों से 104 मवेशी जो अवैध रूप से घाटी की ओर ले जाए जा रहे थे बरामद किए। पुलिस ने इस सिलसिले में 8 लोगों को हिरासत में लिया है। उनकी पहचान अब्दुल मजीद पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी अनंतनाग, मोहम्मद सादिक पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी रियासी, मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी शशिनिवास, हुसैन पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी रामबन, जाहिद अहमद पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी जम्मू, मोहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद जुनेद निवासी जम्मू, शाहबाज खान पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी अनंतनाग, मजीद पुत्र शाहिद निवासी जम्मू को हिरासत में लिया गया। उनके विरुद्ध केस दर्ज करके छानबीन प्रारंभ कर दी है। वहीं दूसरी ओर चिनैनी के थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पुलिस ने भी समरोली के पास नाका लगाकर जांच प्रारंभ की तथा दो गाड़ियों को पकड़ा। जिनमें 21 पशु बरामद किए गए जो अवैध रूप से ले घाटी ले जाए जा रहे थे। इस सिलसिले में एक व्यक्ति देसराज पुत्र ख्यालीराम निवासी रामनगर को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in