395-smugglers-including-29-cattle-arrested39
395-smugglers-including-29-cattle-arrested39

‘29 मवेशियों सहित 5 तस्कर काबू’

उधमपुर/रियासी, 22 जून (हि.स.)। रियासी पुलिस ने सिलसिलेवार छापेमारी में पांच तस्करों को पकड़कर उनसे 29 मवेशियों को मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार थाना माहौर की टीम ने माहौर के बग्गा क्षेत्र से मवेशी तस्करी के प्रयास को बिफल करते हुए तस्कर के चंगुल से 7 मवेशियों को मुक्त कराया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में एक तस्कर जिसकी पहचान मुश्ताक अहमद पुत्र जुमा जाति बकरवाल निवासी जिजबगली, तहसील ठाकराकोट के रूप में हुई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर संख्या 34/2021 अंडर सैक्शन 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं तस्करी के एक अन्य प्रयास में पुलिस स्टेशन चसाना की टीम ने शिकारी के सुंगरी लिंक रोड से दो टाटा मोबाइल नंबर (जेके20वी-0742) व (जेके12वी-6392) में तस्करी कर ले जाए रहे 4 मवेशियों जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी नियोसी और गुलजार अहमद पुत्र अहमद दीन निवासी दामनी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन चसाना में एफआईआर संख्या 22/2021 अंडर सैक्शन 188 आईपीसी और 3 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मवेशी तस्करी के एक अन्य मामले में, विशेष पुलिस पिकेट बथोई की पुलिस टीम ने कुलगाम के रास्ते में धारकुंड ढोक बथोई से एक गोजातीय तस्कर अब्दुल माजिद पुत्र रसाला निवासी बठोई, तहसील माहौर को पकड़ा और उसके कब्जे से 10 गायों को बचाया। इस मामले में प्राथमिकी संख्या 37/2021 अंडर सैक्शन 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अरनास क्षेत्र में एक अन्य मवेशी तस्करी की कोशिश को पुलिस थाना अरनास की टीम ने एक गोजातीय तस्कर अबरार अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी बरनेली को पकड़कर उसके कब्जे से 8 गायों को छुड़ाया। इस संबंध में प्राथमिकी संख्या नंबर 59/21 अंडर सैक्शन 188 आईपीसी, 11 पीसी एक्ट के तहत थाना अरनास में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि मवेशियोें को विभिन्न क्षेत्रों से ले जाया गया था और एक ही बिंदु पर एकत्र किया गया था। इसके उपरांत केवल पैदल ही पहाड़ी दर्रे के माध्यम से इनकी घाटी में तस्करी की जानी थी। खानाबदोशों की आवाजाही के मौजूदा सीजन में मवेशी तस्करी के 24 मामलों में 190 मवेशियों को छुड़ाया गया है, जिसमें अप्रैल 2021 से अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in