3947-cattle-recovered-from-7-vehicles-6-smugglers-captured-during-the-docks-at-various-places39
3947-cattle-recovered-from-7-vehicles-6-smugglers-captured-during-the-docks-at-various-places39

‘विभिन्न स्थान पर नाकों के दौरान 7 वाहनों से 47 मवेशी बरामद, 6 तस्कर काबू‘

उधमपुर, 21 मार्च (हि.स.)। उधमपुर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर लगाए गए नाके के दौरान 6 वाहनों अवैघ रूप से घाटी ले जाए जा रहे 47 मवेशियों को जब्त कर 6 तस्करों को हिरासत में ले लिया है। रैंबल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रैंबल चमन गोरका व टिकरी चैकी प्रभारी इंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह द्वारा पुलिस पार्टी के साथ फ्लाटा एवं टिकरी के पास एक नाके लगाए गया तथा गाड़ियों की जांच प्रारंभ कर दी। वहीं जम्मू से घाटी की तरफ जा रहे पांच वाहन नंबर (जेके02सीजी-9128), (जेके02एएस-4911), (जेके02एएल-9296), (जेके02एई-6596) एवं (जेके21वी-2165) जैसे ही नाके के पास पहुंचे तो उन्हें जांच हेतु रोक लिया। वहीं जब वाहनोें की जांच की गई तो उनमें 25 मवेशी लदे पाए गए जोकि अवैध रूप से घाटी ले जाए जा रहे थे। वहीं पुलिस ने इस संबंध में कागजात दिखाने के लिए कहा लेकिन उनके पास कोई कागजात नहीं पाए गए। पुलिस ने तुरंत 6 वाहनों को जब्त कर लिया तथा मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। पुलिस ने इस संबंध में 6 तस्करों जिनकी पहचान नजीर पुत्र बिलाल दीन निवासी रामबन, परगट सिंह पुत्र जोगिंद्र निवासी खन्ना, लुधियाना, रछपाल सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी आरएस पुरा, जम्मू गोनस अली पुत्र मुजफ्फर निवासी राजौरी, लखविंद्र सिंह पुत्र सौदागर मल निवासी आरएस पुरा जम्मू व खैर दीन पुत्र शरीफ दीन निवासी कटरा जिला रियासी के रूप मंे की गई है। वहीं दूसरी ओर उधमपुर पुलिस ने जखैनी के पास एक ट्रक नंबर (जेके02एक्यू-4147) से 22 मवेशियों को जब्त किया जोकि अवैध रूप से घाटी ले जाए जा रहे थे। वहीं इस मामले में तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया। वहीं पुलिस ने विभिन्न थानों में मामले दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in