30-lakh-looted-from-ekart-courier-company
30-lakh-looted-from-ekart-courier-company

ईकार्ट कुरियर कंपनी से 30 लाख की लूट

पूर्णिया,14 जून (हि.स.)। बिहार में पूर्णिया के मरंगा थाना के पॉलिटेक्निक चौक के पास नकाबपोश पांच अपराधियों ने ईकार्ट कंपनी के कूरियर कार्यालय से बीते देर रात करीब 30 लाख रुपये लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बट से कैशियर पंकज कुमार को पीटकर घायल कर दिया । कैशियर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाना पुलिस और सदर एसडीपीओ आनंद पांडे मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है। हैरत की बात है कि दो दिनों से कुरियर कंपनी का सीसीटीवी का डीवीआर भी खराब था। इस दौरान क्यों नहीं डीवीआर को ठीक कराने की कोशिश की गई। इसके अलावा जब लॉकडाउन के चलते पांच बजे तक सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय को खुला रखने का नियम है तो फिर रात के 10:00 बजे तक कंपनी का कार्यालय कैसे खुला हुआ था। इस बाबत पूछे जाने पर कुरियर कंपनी के मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा कि रात में बीती रात 10:00 बजे करीब कुछ स्टॉफ काम कर रहे थे। तभी नकाबपोश पांच अपराधी हथियार के बल पर आया और कैशियर के साथ मारपीट करते हुए हथियार के बल पर कैश काउंटर में रखा करीब 30 लाख रुपये लूट कर चल गए। हालांकि अभी इसकी गिनती नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों का सारा रुपया कैश काउंटर में ही रखा हुआ था । थाना प्रभारी राजीव आजाद ने सोमवार को बताया कि लूट की घटना हुई है। अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । स्थानीय कई लोगों का कहना है की सीसीटीवी और उसका डीवीआर खराब होना तथा रात के 10:00 बजे तक कुरियर कंपनी का खुला होना संदेह पैदा करता है। हिन्दुस्थान सामाचार /नंदकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in