3-people-drowned-during-ganpati-immersion-in-mumbai
3-people-drowned-during-ganpati-immersion-in-mumbai

मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान 3 लोग डूबे

मुंबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने सोमवार को यहां कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान वर्सोवा क्रीक के पानी में बह जाने से कम से कम तीन लड़के डूब गए और दो लोगों को बचा लिया गया। यह हादसा रविवार देर रात हुआ जब लड़के 10 दिवसीय गणेशोत्सव के समापन के मौके पर भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए गए थे। मुंबई फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लाइफगार्ड और वर्सोवा ग्रामीणों ने दो लड़कों को पानी से बचाने में कामयाबी हासिल की और उन्हें आर.एन. जुहू में कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय नौसेना के गोताखोरों की मदद से लापता तीनों की बड़े पैमाने पर हवाई और पानी के भीतर तलाश शुरू की गई है। बीएमसी और बाढ़ बचाव दल ने तीन लड़कों का पता लगाने के लिए लाइफ बॉय, मनीला रस्सी, एलईडी लाइट और शक्तिशाली जेटी फ्लडलाइट का इस्तेमाल किया, जो अब तक लापता हैं। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in