3-nscn-kya-militants-killed-in-arunachal-arms-recovered
3-nscn-kya-militants-killed-in-arunachal-arms-recovered

अरुणाचल में एनएससीएन-केवाईए के 3 उग्रवादी ढेर, हथियार बरामद

ईटानगर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। मणिपुर में असम राइफल्स के एक कर्नल सहित सात लोगों पर प्राणघातक उग्रवादी हमले के दो दिन बाद सुरक्षा बलों ने अरुणाचल में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग के युंग आंग गुट) के तीन उग्रवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रदेश पुलिस और जिला अधिकारियों ने कहा कि असम राइफल्स के जवानों ने लोंगडिंग जिले (दक्षिणी अरुणाचल प्रदेश में) के खोगला गांव में एक नियमित गश्त के दौरान पाया कि एनएससीएन-केवाईए गुरिल्ला म्यांमार सीमा के साथ आगे बढ़ रहे हैं और फिर दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि एनएससीएन (केवाईए) विद्रोहियों के शव एकत्र किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, तीन चरमपंथी मारे गए और तीन हथियार वनाच्छादित क्षेत्रों से बरामद किए गए। मारे गए एनएससीएन (केवाईए) कैडरों ने पड़ोसी तिरप जिले के लहू गांव से दो लोगों का अपहरण किया था और मुठभेड़ से पहले उन्हें सीमा पार ले जाने का प्रयास किया था। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in