3-criminals-who-sent-money-abroad-by-changing-atm-card-in-bettiah-arrested
3-criminals-who-sent-money-abroad-by-changing-atm-card-in-bettiah-arrested

बेतिया मे एटीएम कार्ड बदल कर विदेश पैसा भेजने वाला 3 अपराधी गिरफ्तार

बेतिया, 28 मई (हि.स.)। मझौलिया पुलिस ने पिछले चार वर्षो से फरार साइबर अपराधी संतोष यादव समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों मे जौकटिया के संतोष यादव, मो. तारीक तथा बैरिया के तधवानंपुर निवासी राजन कुमार शामिल है। उन्होंने कहा कि संतोष यादव की तलाश पूर्व में मझौलिया थाना में दर्ज धोखाधड़ी के दो मामलों में पुलिस को थी। ये लोग एटीएम बदलकर लोगों का पैसा उड़ाने का काम करते थे। मो. तारीक के पास से तीन एसबीआई का एटीएम कार्ड तथा राजन कुमार के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। राजन के मोबाइल से अलग-अलग एटीएम के माध्यम से 30 से 35 लाख रुपया का ट्रांजेक्शन करने का खुलासा हुआ है। विदेश भी पैसा भेजा गया है। उसके मोबाइल से साइबर अपराधियों द्वारा उड़ाए गए पैसे के देश व विदेश में हस्तानांतरण करने का ऑडियो क्लीप भी मौजूद है। सूत्रों के अनुसार मझौलिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कई मामलों का आरोपी संतोष यादव अपने गांव आया है। गांव के रहने वाले मो. तारीक तथा तधवानंदपुर के राजन कुमार के साथ मिलकर लोगों का पैसा उड़ा रहा है। साइबर अपराध की घटनाओं में इन लोगों की संलिप्ता है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार, दारोगा अशोक साह तथा जमादार सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह के साथ जौकटिया में छापेमारी की तो संतोष यादव गिरफ्तार हो गया। संतोष की निशानदेही पर मो. तारीक व राजन को भी पुलिस ने पकड़ लिया। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in